Spread the love

पशुपालक अपने पशुओं को अपने घरों में रखकर करें पालन; हो रहा है नुकसान और सड़क दुर्घटना भी: शंभू मंडल…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। स्थानीय जन समस्या को उजागर करते हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने कहा है कि स्थानीय पशुपालन विशेषकर सालडीह और जीवनपुर के पशुपालक अपने पशुओं को आवारा पशु की तरह छोड़ दे रहे हैं। जिससे आए दिनों गंभीर सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं।

30 से 40 की संख्या में ऐसे पशु आवारा होकर प्रतिदिन मुख्य सड़क मार्ग पर विचरण करते हैं। इसके अलावा खेती की तैयारी की जा रही खेतों में और बिचड़ा डाले जा रहे खेतों में घुसकर किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ऐसे पशुपालकों से अपील की है कि अपने पशुओं को अपने घरों में बांध कर रखते हुए उनकी सेवा करें।

अन्यथा नुकसान या क्षति होने की स्थिति में वैसे पशुपालकों के खिलाफ जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। संवेदनापूर्वक उन्होंने कहा है कि पशुपालकों के लिए पशु को पशुधन कहा गया है। ऐसे में पशुपालकों को चाहिए कि अपने पशुधन को सम्मानपूर्वक अपने घर में रखते हुए उनकी सेवा करें।

Advertisements