Spread the love

साप्ताहिक जनता दरबार मे जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी, आए लोगो से क्रमवार मिल उपायुक्त ने समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन; योजना सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन…

सरायकेला : संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जिला समाहरणालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष पहुंचे। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए लोग आवेदन के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखे।

जिनमें मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, आपसी बंटवारा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, सुधार करने, पॉलिटेक्निक कॉलेज गम्हरिया के टूटे हुए बाउंड्री वॉल को जोड़ने, नगर पंचायत क्षेत्र मे पेयजल एवं विधुत आपूर्ति सुदृढ़ करने समेत कई आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें जनकल्याणकारी योजना संबंधित आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वही अन्य मामलों से सम्बन्धित प्राप्त सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांचोपरांत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Advertisements