राज्य में बढ़ते अपराध से सीएम चिंतित ,कहां खुली छूट के बावजूद भी अपराध बढ़ रहे हैं ।बिना किसी के दबाव में करे करवाई …
Ranchi (ए के मिश्र) राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित है। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए खुली छूट देने के बावजूद भी बढ़ते अपराध को लेकर आलाअधिकारियों को हर हाल में राज्य की विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सख्त निर्देश है दिए हैं।आपराधिक घटनाएं चिंताजनक है,मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई जघन्य अपराध हुए हैं। किसी भी स्थिति और हाल में ऐसे अपराध स्वीकार्य और बर्दाश्त नहीं है। वर्तमान समय में हो रही आपराधिक घटनाएं राज्य के लिए चिंता का विषय है।
आपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो,इसके लिए पुलिस बिना किसी दबाव के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के अंदर अपराध के चेहरे हर दिन बदल रहे हैं। 21 फरवरी को ओरमांझी इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों ने बीजेपी नेता चतुर साहू को गोली मारकर जख्मी कर दिए गए।
11 अप्रैल को अपराधियों ने रामगढ़ में सीएमएस के कस्टोडियन को गोली मारकर ₹3000000 लूट लिए ।5 जुलाई को रांची में बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेड संजय कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी । 7 जुलाई को रांची के पुराना अरगोड़ा के पास कोयला व्यापारी रंजीत गुप्ता को अमन साहू गिरोह ने दिनदहाड़े गोली मार दी। 17 जुलाई की रात 8:00 बजे अमन साहू गिरोह के अपराधियों ने एटीएस के डीएसपी और दरोगा को गोली मार दी।
नए -नए आपराध को अंजाम दिया जा रहा है। कई अपराध सुनियोजित तरीके से किए जा रहे हैं। कुछ लोग राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे अपराधों और इनसे जुड़े अपराधियों से सख्ती से निपटने और सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा खुली छूट दी गई है। इसके बावजूद भी क्राइम कंट्रोल नहीं होते हैं तो अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।