Spread the love

प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल का हुआ आयोजन, पेनल्टी शूटआउट में चाड़ी हिंदी की टीम ने प्लस टू हाई स्कूल डीमरा को हराकर चाडी हिंदी विजेता बनी

प्लस टू हाई स्कूल डीमरा को हराकर चाडी हिंदी विजेता बनी, विजेता व उपविजेता को किया गया पुरस्कृत..

गोला / विजय चंद्रा

Advertisements
Advertisements

गोला स्थित एसएस +2 हाई स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड के तहत दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रखंड स्तरीय फाइनल मैच का आयोजन किया गया। इस खेल में मुख्य अतिथि गोला प्रखंड प्रमुख गीता देवी, उप प्रमुख विजय ओझा, प्रखंड 20 सूत्री प्रखण्ड राम विनय महतो, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, बीईईओ सहदेव कर्मकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

अंडर-17 बालिका वर्ग में +2 हाई स्कूल डिमरा बनाम उत्क्रमित हाईस्कूल चाडी हिंदी के बीच बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में चाड़ी हिंदी की टीम ने प्लस टू हाई स्कूल डीमरा को हराकर चाडी हिंदी विजेता बनी। वहीं अंडर- 14 बालक वर्ग में एसएस +2 हाई स्कूल गोला ने उत्क्रमित हाई स्कूल कोराम्बे को पेनल्टी शूटआउट में पराजित कर विजेता बना । वहीँ अंडर 17 बालक वर्ग में एसएस +2 हाई स्कूल गोला बनाम +2 हाई स्कूल डिमरा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया । जिसमें गोला के टीम ने डिमरा की टीम को 2-0 से बढ़त बनाकर प्रखंड स्तरीय फाइनल मुकाबले पर अपना कब्जा जमाया।

प्रमुख गीता देवी ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों के अंदर कौशल का विकास होता है । वही 20 सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पूरे राज्य के सभी विद्यालय के बच्चों को खेल में आगे बढाने में लगी है। खेल को खेल भावना से ही खेलनी चाहिए ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है । मौके पर बीपीओ श्याम सुंदर महतो, बीआरपी संतोष कुमार, रणधीर बसरिया, शिक्षक मदन महतो, शिव प्रकाश, नोडल शारीरिक शिक्षक मिथलेश कुमार रविदास, आशीष दास, मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, आदित्य कुमार, अजीत कुमार, इंतेखाब ताहिर, सतेंद्र कुमार, निर्णायक के रूप में उत्तम कुमार महतो सहित सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मैच के दौरान उपस्थित रहे ।

Advertisements

You missed