सुब्रतो कप फुटबॉल खरसावां प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गए…
सरायकेला – संजय मिश्रा
सरायकेला। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा आयोजित खरसावां प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में खरसावां, अशोका एवं कस्तूरबा की टीम फाइनल में जीत हासिल कर जिला के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अर्जुना स्टेडियम में खेले गए फाइनल के 17 वर्ष आयु वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर को 3-0 से, 14 वर्ष बालक वर्ग में अशोका इंटरनेशनल स्कूल ने मध्य विद्यालय आमदा को 1-0 से, जबकि 17 वर्ष बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह की टीम को ट्राई ब्रेकर में 3-2 से पराजित कर खरसावां प्रखंड स्तरीय विजेता होने का गौरव हासिल किया। इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती वसुंधरा दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती दास ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला का खेल में स्वर्णिम इतिहास रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने गौरवमई इतिहास को कायम रखने की अपील की। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका संतोष महतो, दीकु हेंब्रम ने निभाई। इस दौरान मुख्य रूप से जिला स्पोर्ट्स संघ के सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो, अब्दुल मजीद खान, मुकेश कुमार, दिनेश महतो, ब्रज किशोर कुमार, सुधाकर सोरेन, बलराम महतो, संजय सुंडी, सुमति बानरा उपास्थित रहे।