श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिवस पर व्यासपीठ से भक्तों ने सुनें सत्कर्म और सत्संग की फल…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। सरायकेला कि गेस्ट हाउस स्थित बाबा भोलेनाथ महादेव मंदिर में आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिवस पर प्रवचनकर्ता वृंदावन से पधारे अनूपानंद जी महाराज ने व्यासपीठ से सत्कर्म और सत्संग के फलाफल बताएं।
बाबा भोलेनाथ महादेव गेस्ट हाउस भक्त मंडली द्वारा आयोजित किए जा रहे उक्त श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर प्रवचन करते हुए अनूपानंद जी महाराज ने कहा कि आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में सत्संग की प्रवृत्ति कम हो रही है। एक सच्चा साथी ईश्वर से साक्षात्कार कराने में सहायक होता है।
वही सत्कर्म अपने और अपने पूरे परिवार के उज्जवल भविष्य का निर्माता बनता है। उन्होंने इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा के अलौकिक प्रसंगों का वर्णन किया। तकरीबन 2 घंटे के श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।