Spread the love

तीन आदिवासी संगठनों ने डीडीसी से मुलाकात कर जंतर मंतर धरने की जानकारी दी…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 21 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले देशभर के आदिवासी संगठनों की धरना को लेकर तैयारी जारी है। इसे लेकर आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा और मानकी मुंडा संघ परिषद की जिला कमेटी ने उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई से मुलाकात कर कार्यक्रम की जानकारी दी।

जिसमें उन्होंने बताया कि हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 21 अगस्त को झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा और अंडमान निकोबार के लगभग 5000 आदिवासी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देते हुए भारत सरकार से अपनी मांग रखेंगे।

मौके पर डीडीसी ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आदिवासी हो समाज महासभा के जिलाध्यक्ष गणेश गागराई, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु बानरा, मानकी मुंडा संघ परिषद के जिलाध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा एवं राज किशोर लोहरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed