Spread the love

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 14 को…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला: समावेशी शिक्षा के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के दिव्यांग बच्चों ( Locomotor, Hearing Impairment, Totally Blind, MR and CP) को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तरीय जांच शिविर एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन आगामी 14 अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में पूर्वाहन 11:00 बजे से किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत एवं रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शिविर में पूर्व के शिविर में जांच हुए 15 बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा एवं नए बच्चों का विशेषज्ञों द्वारा जांच किया जाएगा।

प्रखंडवार आयोजित होगा दिव्यांग बच्चों के जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर:-
इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी उक्त आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसके तहत 16 अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र कुकड़ू में, 17 अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र राजनगर में, 18 अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र खरसावां में, 19 अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र कुचाई में, 21 अगस्त को उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया में, 22 अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र इचागढ़ में, 30 अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र नीमडीह में और 24 अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र चांडिल में प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें जांच में भाग लेने वाले नए बच्चों को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( नहीं रहने की स्थिति में निर्धारित प्रारूप में प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर मुहर), आधार कार्ड की छाया प्रति ( बच्चे अथवा अभिभावक का ), आय प्रमाण पत्र ( नहीं रहने पर निर्धारित प्रारूप में मुखिया या ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित कॉपी) अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित होना होगा।

Advertisements

You missed