ईवीएम वेयरहाउस में संचालित एफएलसी कार्य का उपायुक्त ने किया निरीक्षण; भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने ईवीएम कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राजनीतिक दल के सदस्यों की उपस्थिति में कुल 8 अभियंताओं के द्वारा ईवीएम वीवीपीएटी मशीन का फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एफएलसी कार्य 9 अगस्त से 24 अगस्त तक संचालित रहेगा। इस क्रम में उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एफएलसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में सुरक्षा प्रोटोकॉल, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर उपायुक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहे।
