Advertisements

जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र की मिल्लत नगर निवासी औरंगजेब को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. औरंगजेब की निशानदेही में जुगसलाई पुलिस ने देर रात तक छापेमारी की और कुल 9 कारों को बरामद किया है. इस मामले में जुगसलाई थाने में पीड़ित वाहिद मुराद के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है.
वहीं मामले को लेकर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. विदित हो कि औरंगजेब द्वारा लोगों को यह कहकर ठगा जाता था कि वह उनकी कार को कंपनी में भाड़े पर चलाने के लिए लगा देगा. कार लेने के बाद वह उसे गिरवी रख देता था. ऐसा कर उसने 20 से 25 लोगों को ठगा था.