हेंसल में 22 वां रक्तदान शिविर को लेकर हुई विशेष बैठक।
राजनगर(रिपोर्ट-रवि कांत गोप):- राजनगर प्रखंड के हेंसल स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में रविवार की संध्या गोपाल सरकार की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर की तैयारी हेतु विशेष बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें कमेटी के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।रक्तदान शिविर को सफल आयोजन हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान बजरंगबली पूजा कमेटी के सचिव मनोज पटनायनक ने कहा – आगामी 3 सितंबर को बजरंगबली पूजा कमेटी द्वारा स्वेछिक रक्तदान शिविर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर(विद्यालय,हेंसल)प्रांगण में आयोजन किया गया है। चुकी हमारे राजनगर क्षेत्र की जनता रक्तदान शिविर को लेकर काफी जागरूक है।यही कारण है कि प्रतिवर्ष 100 यूनिट से ज़्यादा रक्तसंग्रह होता है।और हमारे रक्तदाता ,रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है।केवल पुरूष ही नही, महिलाऐं भी रक्तदान शिविर में बढ़कर कर भाग लेती है।पिछले वर्ष हमने 150 यूनिट का लक्ष्य पार किया था।और इस बार हमें उम्मीद है कि 200 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह होगा।उन्होंने सभी रक्तदाताओं से इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
वहीं इस मौके पर बजरंगबली पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार सचिव मनोज पटनायनक, कोषाध्यक्ष आंनद साहू,विनोद ज्योतिषी, अशोक गोप,नीबू प्रधान,अशोक प्रधान,जमीनी महाकुड़,मनबोध गोप,भोलानाथ गोप,अशोक मिस्त्री,जोरासिंह साहू,संजय अधिकारी,विद्याधर गोप,चंडी गोप,रविकांत गोप,अरुण बारीक आदि उपस्थित थे।