Spread the love

श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट द्वारा एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन।

आंखों की रौशनी लौटाने से दूसरा पुनीत कार्य नहीं हो सकता: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश…

सरायकेलाः संजय मिश्रा

श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट सरायकेला द्वारा अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में एक दिवसीय स्वास्थ्य, निःशुल्क मोतियाबिंद, हर्निया, भगंदर, हड्डी ऑपरेशन जांच शिविर जिला प्रशासन, पूर्णिमा नेत्रालय एवं गायत्री सेवा सदन के सहयोग से मारवाड़ी आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर अपने संबोधन में पीडीजे विजय कुमार ने कहा कि हमारे शरीर के मुख्य अंगों में से आंख की अलग ही महत्ता है। उससे हम सुंदर दुनियां के नजारे को देखते हुए अपने जीवन के सारे आवश्यक कार्य संपन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवेश बदल रहा है। लोग संयुक्त परिवार से एकल परिवार होते जा रहें हैं। वैसे में माता-पिता अपने वृद्धावस्था में आंख की रोशनी कम होने से दैनिक कार्यों को करने में अक्षम हो रहे हैं। ऐसे में उनकी आंखों की रौशनी लौटाने से दूसरा पुनीत कार्य नहीं हो सकता। स्वागत भाषण देते हुए संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से जन सेवा के कार्यों में अग्रदूत श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट ने इस क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित की है। कोविड कालखंड में संस्था द्वारा सुखा राशन, ऑक्सीजन सिलेन्डर, माक्स, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, ऑक्सीमीटर, इत्यादि प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराने की कोशिश की गई थी।

इस क्षेत्र में संस्था द्वारा संस्था द्वारा लगातार मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन होता आ रहा है। शिविर में जमशेदपुर के प्रसिद्ध अस्पताल पूर्णिमा नेत्रालय के सफल नेत्र चिकित्सक टीम के द्वारा जहां 100 मरीजों की जांच उपरांत 23 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। वहीं गायात्री सेवा सदन के डॉ एसके प्रसाद द्वारा हर्निया के नौ मरीजों को ऑपरेशन युक्त पाया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सबसे पुनित कार्य बुजुर्गों की आंखों की रौशनी लौटाना है। कार्यक्रम का संचालन राकेश आचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रेखा सेक्सरिया, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सरायकेला सेवा केंद्र की संचालिका पूनम बहन, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, समाजसेवी चित्रा पटनायक, भाजपा नेता रमेश हासंदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा, छऊ गुरु मनोरंजन साहू, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कवि, ललित चौधरी, रवि सतपति, राजाराम महतो सहित जिला प्रशासन की मेडिकल टीम इत्यादि मौजूद रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…