Spread the love

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता रहा महाली ब्रदर्स।

क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, राज्य सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए है कृत संकल्प: सोनाराम बोदरा…

सरायकेलाः संजय कुमार मिश्रा

Advertisements
Advertisements

बुरुडीह स्थित फुटबॉल ग्राउंड में एनएससी बुरुडीह द्वारा दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को खेले गए दूसरे दिन के फाइनल मैच में महाली ब्रदर्स ने किलर एफसी को पराजित कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। बताया गया कि दो दिनों के ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता में कल 28 टीमों ने भाग लेकर अपना प्रदर्शन किया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेता टीम महाली ब्रदर्स को ₹40000 नगद, उपविजेता टीम किलर एफसी को ₹30000 नगद, तृतीय स्थान पर रहे ब्रेकअप एफसी को ₹13500 नगद, चौथे स्थान पर रहे खड़कपुर एफसी को ₹13500 नगद, पांचवें स्थान पर रहे किलर मेन बुरुडीह को ₹6000 नगद और छठवें स्थान पर रहे नाइट किंग गम्हरिया को ₹6000 नगद पुरस्कार राशि प्रदान की।

इस अवसर पर उपस्थित फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें अच्छा अवसर प्रदान कर निखारने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान की राज्य की हेमंत सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सभी सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed