नालसा ने चांडिल एसबीआई बैंक से चाण्डिल बाजार तक प्रभात फेरी निकाली, 25 दिसंबर तक हर मंगलवार को सुबह जागरूकता और आउटरीच अभियान चलाया जाएगा…
चाण्डिल : कल्याण पात्रा
नालसा, नई दिल्ली और झालसा, रांची के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को चांडिल में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को खास कर महिला, बच्चे और दिव्यांगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया. विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 25 दिसंबर तक यानि आने वाले सौ दिनों तक हर मंगलवार को सुबह जागरूकता और आउटरीच अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ न्यायाधीश, अधिवक्ता व सभी न्यायकर्मी भी शामिल हो रहे हैं.
गांव-गांव में चलाया जाएगा अभियान
इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि सौ दिनों तक चलाए जाने वाले इस जागरूकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा. निश्चित तिथि व समय पर प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जन कल्साणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को विधिक जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस अभियान का शुभारंभ करते हुए मंगलवार को चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय से प्रभात फेरी निकाली गई. चांडिल बाजार तक प्रभात फेरी पहुंचने के दौरान लोगों को जागरूक किया गया. डैम रोड स्थित एसबीआई के सामने भी लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई.
न्यायाधीश व अधिवक्ता भी हुए शामिल
जागरूकता और आउटरीच अभियान चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय के न्यायधीशों के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता व न्याय कर्मी शामिल हुए. मंगलवार को चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय के एडीजे एसएन सिन्हा, एसीजेएम आरपी तिवारी, एसडीजेएम एए सिन्हा, अनुमंडल बार एसोसिएशन से संजय कुमार साह, देवाशीष कुंडू, अशोक कुमार झा, महेंद्र कुमार महतो, कमलेश कुमार सिंह, असीम कुमार, देविका सिंह, विश्वनाथ कालिंदी, सोमा दास, सभी पीएलवी और न्यायकर्मी समेत अन्य लोग शामिल हुए. अभियान को सफल और उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए लोगों की भी सक्रिय और निष्क्रिय भागीदारी और सहयोग की आवश्यकता है.