10 दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण 5 से…
सरायकेला:संजय मिश्रा
Advertisements
Advertisements
सरायकेला। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला के तत्वावधान में 10 दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण आगामी पांच अक्टूबर से संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की निदेशक निशा रानी किड़ो ने बताये कि यह प्रशिक्षण भारत सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त एवं पंजाब नेशनल बैंक की ओर से नि:शुल्क दी जाएगी।
जिसमें जिले के 18 से 45 आयु वर्ग के जरूरतमंद युवक युवती प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मशरूम की खेती से संबंधित सभी तकनीकी जानकारियां दी जाएगी। और सफल उद्यमी बनने के तौर तरीके सिखाए जाएंगे। इसके लिए संस्थान की ओर से भोजन, छात्रावास एवं प्रशिक्षण में कॉपी किताब और ड्रेस नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।