Spread the love

हाथियों के आंतक से ईचागढ़ के कई क्षेत्र परेशान, हरेलाल महतो ने प्रभावित गांव सालटांड़ का किया दौरा और ग्रामीणों संग की बैठक, लोगों के बीच टॉर्च और पटाखे का किया वितरण …

चांडिल ( कल्याण पात्रा) नीमडीह प्रखंड के बांदु पंचायत अंतर्गत सालटांड़ में शुक्रवार को आजसू नेता हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस बैठक में हाथियों के प्रकोप से निजात पाने को लेकर चर्चा हुई। वहीं, हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान से राहत पाने के लिए रणनीति तैयार की गई। इस दौरान हरेलाल महतो ने निजी स्तर से बांदु, सालटांड़, कादला, डूंगरी कुल्ही, शासनटांड़ आदि गांवों के लोगों को टॉर्च लाइट तथा पटाखे वितरण की।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान बैठक में आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि विधानसभा के सदन में जंगली हाथियों के प्रकोप का मामला उठाया गया था। उन्होंने कहा कि सदन में विपक्षी सदस्यों ने हाथियों पर नियंत्रण का ठोस कदम उठाने की मांग की हैं। इसके बावजूद कोई पहल नहीं होना बहुत ही चिंताजनक है। हरेलाल महतो ने कहा कि विधानसभा में मामला उठाने के बाद भी हाथियों पर नियंत्रण के लिए कोई पहल नहीं होने का अर्थ है कि हेमंत सरकार अपने जनप्रतिनिधियों की बात को भी नहीं सुनती है।

वही हरेलाल ने कहा की ईचागढ़, कुुुकडु, नीमडीह और चांडिल कई इलाका हाथियों के क्षेत्र है जहां हाथी खुले आम विचरन कर किसानों के लगे घान के खेतों को नष्ट करता है और कई लोगों जान से हाथ घोना पड़ता है । फिर भी वन विभाग इन सभी घटना से मुंह मोड़ता दिख रहा है । हाथीयों के रोक थाम में विभाग विफल रही है । वही हरेलाल ने तत्काल लोगों को आत्म सुरक्षा के लिए टॉर्च और पटाखें को वितरण किया ।

इस मौके पर राजा राम महतो, पवित्र महतो, फूलचंद गोप, ग्राम प्रधान नेपाल महतो, टिका राम महतो, उपेन महतो, ज्योतिन मांझी, संतोष मांझी आदि मौजूद थे।

Advertisements