शहीद अजीत धनंजय महतो के शहादत दिवस के पूर्व संध्या पर
आदिवासी कुड़मी समाज ने 81 जागरबत्ती जलाकर मनाया जागरजाला दिवस…
चांडिल (विद्युत महतो) आदिवासी कुड़मी समाज, सरायकेला खरसावां जिला कमिटी की ओर से झारखण्ड के अग्रणीय क्रांतिवीर शहीद अजीत- धनंजय महतो के शहादत दिवस 21 अक्टूवर के पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम जागरजाला दिवस (दीपप्रज्वलन) का कुकड़ू प्रखण्ड के तिरूलडीह, कुकड़ु, एवं सिरूम के शहीद प्रतिमूर्ति स्थल पर एक साथ नीमडीह रेल रोको आन्दोलनकारी प्रमुख सह जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के सभी वर्ग के बुद्धिजीवी, किसान, मजदूर, युवा एवं विद्यार्थियों के प्रतिनिधि आदि ने सहर्ष भाग लिया। 81 जागर (दीप) जलाकर शहीदों के चरणों में समर्पित कर समाज हित में सदैव काम करने के लिए शहीदों की आत्मा से कामना किया गया ।
शहीदों को पुष्प माला अर्पित कर सुशोभित किया गया एवं 21 अक्टूवर को शहीद दिवस मनाने की रूपरेखा घोषणा किया गया। मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार महतो ने कहा कि जागर का महत्व कुड़मि समाज में अति प्राचीन काल से चली आ रही निष्ठा और श्रद्धा का परंपरा है। आज हमलोग शहीदों के आत्मज्योति से प्रेरणा लेकर समाज की अविद्याशक्ति को मिटाने के लिए शक्ति संचय करने एकत्रित हुए है।
ईचागढ़ प्रखण्ड के उपाध्यक्ष प्रियरंजन बांसरिआर ने कहा कि शहीदों से हमें सीख लेनी चाहिए कि प्रत्येक परिवार से एक संतान समाज तथा देश हित के लिए समर्पित होना चाहिए। मौके पर अशोक पुनअरिआर, गुणधाम मुतरुआर, अनुप महतो, विजय महतो, सिमन्त महतो, अरुण महतो, बादल महतो, बृहस्पति महतो, सुकेश महतो आदि उपस्थित थे ।