मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के सफल संचालन को लेकर डीसी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक; क्षेत्र में भावी मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सस उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करने, नाम सुधार तथा पुअर क्वालिटी के कार्ड तथा ब्लैक एंड वाइट फोटोज, पुअर क्वालिटी फोटोज का रिप्लेसमेंट किया जायेगा।
बताया गया कि अभियान के तहत विभिन्न माध्यम से लोगों को योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत-मतदाताओं एवं अन्य बूथ पर शिफ्ट किए गए मतदाताओं का नाम हटाने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जायेगा। बताया गया कि समावेशी सप्ताह के तहत 28 नवंबर 2023 को पार्टिकुलरली वुलनेराबले ट्राइबल ग्रुप एवं दुरस्त क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में निबंधन कराया जायेगा। 29 नवंबर 2023 को सभी रैना वसेरा/आश्रय गृह में आवसित पात्र नागरिकों तथा सभी पात्र बेघर असहाय का निबंध हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
वही 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर 2023 को 80 वर्ष से अधिक आयु की दिव्यांगजनों के निबंधन एवं मतदाता मार्केटिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। 2 दिसंबर 2023 को सभी पात्र ट्रांस जेंडर, सेक्स वर्कर्स, वूमेन इन डिफिकल्ट सरकमस्टेंसस का निबंधन हेतू विशेष अभियान चलाया जायेगा। तथा 3 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों के पंजीकरण निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें फैसिलिटेटर करने के लिए आवश्यक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को क्षेत्र में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा भावी मतदाताओं एवं दिव्यांग जनों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने में स्थानीय स्तर पर सहयोग करने तथा क्षेत्र में लोगो को भी मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देकर जागरूक करने की बात कही। बैठक में उप-निर्वाचन पदाधिकारी कालूराम नाग, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यगण उपस्थित रहे।