जमशेदपुर : अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की ओर से फग्गन सिंह के आगमन पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा. बुधवार को सीतारामडेरा के आदिवासी एसोसिएशन हॉल में बैठक के दौरान संघ ने यह फैसला लिया. बैठक के दौरान यह तय किया गया कि आगामी 27 अगस्त को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुचरण नायक, मेनका सरदार, अमरप्रीत सिंह काले, अभय सिंह के अलावा शहर के गणमान्य लोग एवं समाज के लोग मौजूद रहेंगे. साथ ही गोंडवाना भवन के ऑफिस संबंधी एवं जाति प्रमाण पत्र के जटिलता को समाज के लिए सरल करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से दिनेश साह गोंड, कृष्णा कुमार, नीतू कुमारी, अंबे ठाकुर, रामानंद गोंड, हरिनारायण गोंड, मदन, राम वचन ठाकुर, ललन सिंह गोंड, चिरंजीवी लाल गोंड, नागेश्वर साह गोंड, शहंशाह गोंड, और किशोर साह गोंड मौजूद रहे.

जमशेदपुर:पोटका के पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो एवं भिलाईडिह गांव के ग्रामीणों द्वारा हाता में एक ...
CHANDIL NEWS : कपूर बागी ने कहा की रेनोविजन एक्सपोर्ट कम्पनी की उच्चस्तीय जांच होनी चाहिए......
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा जांच दल ने खरसावां प्रखंड में चलाया छापामारी अभियान,खाद्य विक्रेताओं से जा...