Spread the love

भवन निर्माण के लिए जमीन मुहैया कराने को सौंडिक कल्याण परिषद ने डी सी लो ज्ञापन सौंपा…

जमशेदपुर:जगबंधु महतो

जमशेदपुर: सौंडिक कल्याण परिषद के भवन निर्माण हेतु समाज के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त की अनुपस्थिती में प्रभारी पदाधिकारी नेहा संजना खलखो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में शहरी क्षेत्र में उपयुक्त स्थल पर भूमि आबंटन करने का आग्रह किया गया है।प्रभारी पदाधिकारी ने आश्वाशन दिया कि उपायुक्त के रांची से लौटने के बाद जानकारी देकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा व प्रगति की जानकारी भेज दी जायेगी।

सौंडिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष शशि नाथ साहा ने बताया कि सौंडिक (सूडी) जाति के लोगों की संख्या कुल आबादी का २० प्रतिशत से अधिक है। जमीन नहीं रहने के कारण भवन निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। समाज के लोगो ने आश्वाशन दिया है कि जमीन मिलने पर भवन का निर्माण करा लेंगे। समाज की ओर से शहर के जन प्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौंप कर जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष शशिनाथ साहा के अलावा शैलेश कुमार, आदित्यपुर, रविंद्र नाथ साहा, शैलेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, जयपाल भगत ” सोनू’, विनय भूषण, अजय कुमार, गुड्डू, राजकुमार प्रसाद, अन्य पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य शामिल थे।

Advertisements

You missed