Advertisements

एसीबी की टीम रातु अंचल कार्यालय पहुँच खंगाला दस्तावेज…
रांची/रातु अर्जुन कुमार।
रातु अंचलअधिकारी प्रदीप कुमार, राजस्व कर्मचारी सुनील सिंह व दलाल जाफर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेज दिया। शनिवार को एसीबी की टीम दुबारा रातु अंचल कार्यालय पहुंची। टीम यहां करीब 1 घण्टे तक रहकर अंचल कार्यालय के कई महत्पूर्ण दस्तावेज को खंगाला। एसीबी की टीम अंचल कार्यालय में लगे डिजिटल वीडियो रिकॉडिंग (डीभीआर) को अपने साथ ले गई । टीम ने सीआई संतोष उरांव व बड़ा बाबू सुमित उरांव से भी पुछताछ की।
