सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत महुलडीहा गांव में बीते वर्ष 10 अक्टूबर को जंगली हाथी के हमले में मारे गए 50 वर्षीय दामू सोय के परिजनों को वन विभाग द्वारा राज्य सरकार के प्रावधानों के तहत मुआवजे का भुगतान किया गया। इस अवसर पर गोविंदपुर ग्राम पंचायत मुखिया शकुंतला महाली द्वारा मृतक की विधवा नादी सोय को वन विभाग की ओर से ₹375000 का चेक प्रदान किया गया। मौके पर सरायकेला वन क्षेत्र के प्रभारी फॉरेस्टर सुनील कुमार महतो, प्रभारी फॉरेस्टर श्रावंती दे एवं राजनगर वन क्षेत्र के प्रभारी फॉरेस्टर शुभम पंडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रभारी फॉरेस्टर सुनील कुमार महतो ने बताया कि बीते वर्ष 10 अक्टूबर की संध्या गश्ती के दौरान खबर मिली कि महुलडीहा गांव में जंगली हाथियों ने गांव के एक ग्रामीण दामू सोय को कुचल कर मार दिया है। मौके पर पहुंच कर मृतक दामू का पोस्टमार्टम कराया गया। और सारी कार्रवाई पूरी करते हुए सरकार की योजना के अनुसार मुआवजे की पहली किस्त ₹25000 मृतक के परिजनों को तत्काल दी गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को दूसरे और अंतिम किस्त के मुआवजे का भुगतान किया गया है। मौके पर उपस्थित मृतक के बड़े बेटे जाम्बीरा सोय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 अक्टूबर की शाम तकरीबन 7रू30 बजे उसके पिता दामू खेतों की ओर गए थे। वही अचानक से जंगली हाथियों के झुंड द्वारा हमला कर उन्हें कुचल कर मार दिया गया था।
Advertisements
Advertisements
चाण्डिल -देर रात अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मारते हुए दुकानों में जा घुसी घटना के बाद चालक व खल...
चांडिल: नेहरू युवा केंद्र सरायकेला के तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड...
SARAIKELA : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम का...