Spread the love

डीसी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हूई समीक्षा बैठक; उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के दिए निर्देश . . .

विभिन्न बिन्दुओ में कार्य प्रगति धीमा पाए जाने पर राजनगर, गम्हरिया, इचागढ़ एवं नीमडीह के MOIC को किया गया शोकॉज।

  • सरायकेला : SANJAY

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC जाँच, VHSND, आयरन गोली का वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच, कुष्ठ रोगी की पहचान तथा इलाज, HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू, जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति धीमी पाए जाने पर राजनगर, गम्हरिया, इचागढ़ एवं नीमडीह के MOIC को उपायुक्त ने शोकॉज करने के निर्देश दिए। तथा सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने तथा जिला स्तरीय जाँच दल गठित कर होम डिलीवरी के कारण तथा उसमे पाए जाने वाली अनियमितता के आधार पर सम्बन्धित पदाधिकारी/कर्मी पर नियमसंगत करवाई करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उपायुक्त ने सभी केन्द्रों में निर्धारित समयावधी में VHSND कराने तथा VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच करने तथा आवश्यक चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सम्बन्धित पदाधिकारी के साथ कार्यों की समीक्षा करने, ANM, CHO का मासिक क्षेत्र भर्मण कार्यक्रम तैयार करने तथा ऐसी ANM या CHO जो क्षेत्र मे भ्रमण ना करती हो उनके कार्य प्रगति धीमा पाया जाता है उनपर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें सभी MOIC को क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरिक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा जिला स्तरीय टीम को नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने लो बर्थ बेबीस (MAM/SAM) को चिन्हित कर नजदीकी एमटीसी में एडमिट करा बेहतर चिकित्सीय सहायता, देखभाल तथा पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निर्देश दिए। वही सभी आवश्यक डेटा पोर्टल पर ससमय अपलोड करने के निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, WHO के पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, DPM NRLM सभी बीपीओ एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed