Spread the love

भब्य राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने हेतु एक जनवरी से राम भक्त डोर टू डोर जाकर करेंगे निमंत्रण देने का कार्य – राजू दर्वे

जामा(दुमका) अक्षय मिश्रा 

Advertisements
Advertisements

जामा। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भब्य राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण देने हेतु अक्षत कलश दुमका लाया गया|कलश ग्रहण करने के उपरांत राम भक्तों ने आज रविवार को जामा प्रखंड के बजरंगी मंदिर में अक्षत कलश रखा। मंडल अध्यक्ष राजू दर्वे ने बताया कि बजरंग बली मंदिर में अक्षत कलश ग्रहण कर विधि विधान से रखा गया जो 19 दिसंबर मंगलवार को सिरसा नाथ मंदिर प्रांगण में लाया जाएगा|जहां से सभी पंचायत के राम भक्तों को आमंत्रित किया गया है| जिन्हें डोर टू डोर निमंत्रण देने हेतु प्रदान किया जाएगा।एक जनवरी से राम भक्त डोर टू डोर जाकर निमंत्रण देने का कार्य प्रारम्भ करेंगे।

अक्षत कलश ग्रहण करने के मौके पर सुरेश मुर्मू,धनंजय प्रसाद,रामजस मांझी,कालेश्वर लायक,निरंजन दिलीप सेन,कुमोद राउत,विनय कुमार,शक्ति दर्वे,सिकंदर कुमार, घोलटन खिरहर,शंभू पंडित,रमेश यादव आदि अनेको राम भक्त उपस्थित थे।

Advertisements

You missed