बढ़ते ठंड से बचाव के लिए भाजपा युवा नेता कौशिक माइती ने जरूरतमंद बूढ़े बुजुर्गों एवं टोली रिक्सा चालकों के बीच कंबल वितरण किया…
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह)
बहरागोड़ा में बढ़ते ठंड से बचाव के लिए भाजपा युवा नेता कौशिक माइती ने जरूरतमंद बूढ़े बुजुर्गों एवं टोली रिक्सा चालकों के बीच कंबल वितरण किया. भाजपा युवा नेता कौशिक माइती ने कहा पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको ध्यान में रखते हुए अपने निजी स्तर से जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. सेवा ही धर्म है. उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्यक्रम इस क्षेत्र में जारी रहेगा. इस मौके पर विश्वजीत सीट, अनल कामिला समेत अन्य शामिल थे.
