Spread the love

कंप्यूटर एकाउंटिंग और माइक्रो एंटरप्रेन्योर के प्रशिक्षण का हुआ समापन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान आयोजित किया जा रहे कंप्यूटर एकाउंटिंग और माइक्रो एंटरप्रेन्योर के प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सीट, बैंक ऑफिसर सुब्रतो कुमार एवं सहयोगी महिला समिति बाघरायसाई की सुश्री चामी मुर्मू और जोहर महतो द्वारा सफल प्रशिक्षण प्राप्त सभी साथ छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

मौके पर चामी मुर्मू ने अपने संबोधन में सभी छात्राओं को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए एक सफल उद्यमी बनने की शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्य अतिथि एलडीएम वीरेंद्र कुमार सीट ने कहा कि आवश्यकतानुसार उन्हें बैंक से ऋण उपलब्ध करा कर स्वरोजगार से जोड़ेंगे। ईश्वर सर पर संस्थान के शैलेंद्र गोप, गोविंद राय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त और द्रौपदी महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।