ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में नववर्ष रहा गुलजार, देते रहे एक दुसरे को बधाई, गाजे बाजे के साथ किया नृत्य और वनभोज कर परिवार के साथ खुशियां बांटी…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में नव वर्ष की धूम रही. नव वर्ष पर चाकुलिया के हवाई पट्टी पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ वन भोज कर और नृत्य कर नव वर्ष की खुशीयां मनाई. लोगों ने एक दसरे से मिलकर नव वर्ष की बधाई दी. हवाई पट्टी पर नव वर्ष की खुशियां मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच शाम होते ही लोग एयरपोर्ट में मेला का नजारा हो गया.
इस अवसर पर कई तरह के ठेले एवं बच्चो के खिलौने कि दुकान लगी. विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए पुलिस तैनात थी. हवाई पट्टी पर विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी थी. नव वर्ष के उपलक्ष्य पर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग नव वर्ष पर मंदिरों में जाकर पूजा कर नव वर्ष का स्वागत किया. चाकुलिया के प्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर और ग्रामीण क्षेत्र के बंगाल सीमा से सटे जोड़ाम गांव स्थित तुलसीबनी आश्रम में मां दुर्गा की पूजा कर लोगों ने क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना की है.
इस दौरान नागा बाबा मंदिर में भक्तो ने सुंदरकांड पाठ किया. वहीं चाकुलिया के विभिन्न मंदिरों में पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड में भी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष की खुशियां मनाई और एक दूसरे से मिलकर नव वर्ष की बधाई दी.