रांची के विभिन्न जगहों पर टुसु मेला का आयोजन किया गया…
अर्जुन कुमार नामकुम:
राँची/अनगड़ा : अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल, व पैका समेत कई जगहों में टुसु मेला का आयोजन किया गया । हुंडरू मेले में हुंडरू, सिकीदिरी, कुच्चू, नवागढ़, टाटी व सिंगारी समेत कई गांवों से लोग रंग- बिरंगे टुसू ले कर पहुंचे । मेला में बच्चों ने चिल्ड्रेन पार्क में लगे झूले का लुफ्त उठाया। इससे पूर्व पुजारी कालिया पाहन व गुहिराम बेदिया ने 51 बकरों की बलि देकर मेला का शुभारंभ किया।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता सह खिजरी पुर्व विधायक रामकुमार पहान ने नया पीढ़ी से अपनी अपना पढ़ाई के साथ साथ परंपरा व संस्कृति को बचाये रखने का अपील किया । मेला में बदरी के आकला कुम्हार व परमेश्वर बेदिया की टुसू को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वतीय पुरुस्कार हुंडरू की रिंकी कुमारी व तृतीय पुरुस्कार हुंडरू की ही शकुंतला कुमारी और उनकी टीम को दिया गया।
पुरुस्कार की व्यवस्था खिजरी विधायक राजेश कच्छप के द्वारा की गयी थी। विधि-व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि दलबल के साथ मौजूद थे। मेला के सफल आयोजन में राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, धनीराम बेदिया, पवन भोगता, झरिया बेदिया, अजय बेदिया, अमित भोगता, सचिमोहन कुमार, रविलाल बेदिया, कुलदीप महतो, शंकर करमाली, गणेश बेदिया सहित अन्य का अहम योगदान रहा।