सरायकेला-खरसावां (संजय मि़श्रा) सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कंपटीशन आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा यूकेजी से द्वितीय तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी बच्चों में अपने अपने घरों से ही श्री कृष्ण के रूप में सज धज कर अपनी तस्वीर पोस्ट किए। इस प्रतियोगिता में बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि छात्र-छात्राओं के बीच श्री कृष्ण बनने की ललक उत्पन्न हुई और उन्हें भगवान श्री कृष्ण के बारे में जानकारी प्राप्त हुए। उनका उत्साह और लगन देखते ही बनता था। किसी के मुंह में माखन भरा था, तो कोई बांसुरी बजाता हुआ दिखाई दिया। कोई गायों को चराने के लिए तैयार था तथा तो कोई पेड़ पर बैठकर बांसुरी बजा रहा था। इस प्रतियोगिता की तैयारी विद्यालय के शिक्षिका पूर्णिमा और सुष्मिता द्वारा कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि तुषार कांत पति द्वारा मौके पर सभी बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और अभिभावकों को भी उनके सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया।