बाबरी मस्जिद विध्वंस में अहम भूमिका निभाने वाले कारसेवक के द्वारा सतबहनी जमालपुर में अयोध्या के तर्ज पर 11 दिनों से आयोजित रामलाल प्राण प्रतिष्ठा हुआ संपन्न…
500 वर्ष बाद देश के लिए ऐतिहासिक दिन आज अयोध्या में श्री राम की विराजमान होने के साथ पूरे देश राम मय हो गया हर छोटे बड़े मंदिरों में पूजन को लेकर भक्तों की उमड़ी भीड़…
जगबंधु महतो गम्हरिया:सरायकेला जिले के गमहरिया प्रखंड अंतर्गत जमालपुर शिव हनुमान मंदिर में 11 दिनों से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जानकारी देते हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस में अहम भूमिका निभाने वाले कारसेवक भगवान सिंह ने बताया की जिस तरह से अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। ठीक उसी तरह हमारे जमालपुर शिव हनुमान मंदिर में भी 11 दिनों से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित था।
जो आज संपन्न हुआ जहां 11 दिनों तक कई लोगों ने उपवास रखकर इस पूजा में अपना-अपना योगदान दिया है। वहीं मौके पर लड़कियों के द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं हनुमान के साथ माता सीता और भारत माता बनकर लोगों के सामने एक भावनात्मक छवि दर्शाने की कोशिश की गई है। जिसकी जमकर तारीफ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर एक मजिस्ट्रेट एवं कुछ पुलिस बल की टुकड़ी भी मौजूद रही। जहां सैकड़ो लोगों के लिए भोग भी बनाया जाता हुआ देखा गया ।