Spread the love

श्री साईं सेवा संस्थान रंगोगोडा के द्वारा आयोजित द्विदिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन; सरगीडीह की टीम बनी चैंपियन…

सरायकेला संजय मिश्रा: श्री साईं सेवा संस्थान, रेंगोगोडा के तत्वावधान गणतंत्रत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित द्विदिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन किया गया। जिसमें जेएमके सरगीडीह की टीम विजेता एवं लोकनाथ बाबा तेलाई की टीम उपविजेता रही। गैर सरकारी संस्था श्री साईं सेवा संस्थान, रेंगोगोडा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित इस खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस खरसाल की सक्रिय कार्यकर्ता सिद्धार्थ होनहागा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये।

Advertisements
Advertisements

सिद्धार्थ होनहागा ने फाइनल मुकाबले से पूर्व सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए क्रिकेट पीच में जाकर बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के लिए इस प्रकार का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है। श्री साईं सेवा संस्थान रेंगोगोडा के द्वारा युवाओं के लिए निःशुल्क मंच विकसित करना सराहनीय क़दम है।

समापन समारोह में संस्था के संरक्षक डॉ. घनपत महतो ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए श्री साईं सेवा संस्थान रेंगोगोडा के द्वारा विभिन्न श्रेत्रों में अब तक किये लोकहित कार्यों का संक्षिप्त डाटा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पिछले दो वर्षों में 2000 वृक्षारोपण कार्य किया है, चिकित्सा के क्षेत्र में अबतक 15 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करते हुए 1255 मोतियाबिंद नामक नेत्र रोग से पीड़ित वृद्धजनों का निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया गया है। साथ ही जिला अंधापन नियंत्रण समिति, सरायकेला-खरसावां के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कुल 9036 दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर ही खिलाड़ी अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।

इसलिए अनुशासित रहते हुए सब्र के साथ खिलाड़ी खेल का प्रदर्शन करें। ऐसी टीम को और ऐसी खिलाड़ियों को संस्था गोद लेकर विशिष्ठ रुप से उनका सर्वांगीण विकास के लिए सहायता करेगी। क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद महतो ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विजेता टीम जेएमके सरगीडीह एवं उपविजेता लोकनाथ बाबा तेलाइडीह की टीम को पुरस्कृत किया। समापन समारोह में श्री साईं सेवा संस्थान रेंगोगोडा के अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा महतो, सदस्य जीतेन्द्र महतो, खिरोद चन्द्र महतो, कालीपद महतो, भोलानाथ प्रधान, पवन प्रधान, कृष्ण प्रधान, दिनेश बानरा, मनोहर महतो के साथ कई बुद्धिजीवी वर्ग के समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed