Spread the love

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्राधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गयी…

मौसम गुप्ता। दुमका:उपायुक्त ने निदेश दिया कि मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी सेंटर पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे इसे सुनिश्चित कर लें।परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त रौशनी तथा बेंच डेस्क आवश्यकता अनुसार रहे,इसे सुनिश्चित कर लिया जाय।उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन कर लिया जाय।

वैसे परीक्षा केंद्र जहाँ सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन पूर्व से वह कार्यरत अवस्था में रहे इसकी जांच कर ली जाय।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुँचे इसका ध्यान संबंधित केंद्राधीक्षक रखेंगे।किसी भी परिस्थिति में बच्चे नकल नहीं कर सके,इसकी समुचित व्यवस्था की जाय।

अगर कोई बच्चा नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाय।उपायुक्त ने कहा कि साथ ही विभाग से प्राप्त सभी निदेशों का केंद्राधीक्षक अक्षरस: पालन करना सुनिश्चित करें।इस दौरान जनकारी दी गयी कि मैट्रिक हेतु कुल 58 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु 38 सेंटर बनाये जाएंगे।मैट्रिक में 14070 बच्चे तथा इंटरमीडिएट में 10486 बच्चे भाग लेंगे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद पंजाब पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रयागराज प्रशासन - सुरक्षा बल बिहार बोकारो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राँची राजनीति राजस्थान राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विधानसभा शहर शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह के हत्या को लेकर लौह नगरी में उत्ताप…