ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में जिले के दो कराटेकारों ने जीते मेडल…
सरायकेला संजय मिश्रा: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सीकोकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2024 पारा कराटे एवं मास्टर्स में झारखंड टीम की ओर से जिले के कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मेडल अपने नाम किया। चैंपियनशिप में भाग ले रहे कराटेकार तेजस कुमार ने कुमिते प्रतिस्पर्धा में रजत पदक और आर्यन देहरी ने कांस्य पदक हासिल किया।
दोनों कराटेकारों की इस सफलता पर जिला गोजोरियु कराटे एसोसिएशन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। मौके पर गोजोरियू कराटे एसोसिएशन के चीफ कोच कमल कुमार थापा और टीम के मैनेजर विजय कुमार सोनी ने कहा है कि दोनों कराटेकारों को इस सफलता से जिले के कराटेकारों में भारी उत्साह है। और इस सफलता से कराटेकारों में आने वाले समय में नई ऊर्जा का संचार होगा।
