Spread the love

जुगसलाई थाना प्रभारी संगीता कुमारी की स्थानांतरण पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ द वर्ल्ड ने किया विदाई समारोह का  आयोजन…

चांडिल डेस्क राजन कुमार सिंह:

जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी संगीता कुमारी के स्थानांतरण के बाद एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ द वर्ल्ड की ओर से बिष्टुपुर स्थित होटल रेसिपी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुष्प गुच्छ, शॉल, अंगवस्त्र एवं पौधा देकर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता शशि आचार्य ने की. समारोह में सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ता शशि आचार्य द्वारा यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के कार्यों को विस्तार से बताया गया.

Advertisements
Advertisements

इसके अलावा बागबेड़ा, जुगसलाई करनडीह में यातायात जागरूकता अभियान चलाने, मुफ्त हेलमेट बांटकर लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने जैसी उपलब्धियों का भी जिक्र संगीता कुमारी ने किया. इस तरह उनके द्वारा किये गये कार्य की उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने जिस तरह से संगीता कुमारी ने सरकार को यातायात से संबंधित सर्वाधिक राजस्व देकर अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है, उसकी काफी सराहना की.
उन्होंने आगे कहा कि संगीता कुमारी ने एक थाना प्रभारी के रूप में नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य के रूप में हम सभी के बीच काम किया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

विदाई समारोह में यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से मिले अपार सहयोग और समर्थन के कारण मैं लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने में सफल रही हूं. यहां के लोगों के अपार प्यार, सहयोग और समर्थन के कारण ही मैं जुगसलाई पावर हाउस गेट के सामने जाम जैसी यातायात संबंधी समस्याओं को दूर करने में सफल रहा हूं।

इस विदाई समारोह में मुख्य रूप से शशि आचार्य, सुनील गुप्ता, सुजाता सिंह, विद्या सिंह, सिमरन मेहरा, रीना सिंह, एमडी जावेद पी, उपमुखिया संतोष ठाकुर, एलबीएसएम कॉलेज के व्याख्याता चंदन जयसवाल, पूर्व उप मुखिया हरीश कुमार, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, प्रतिनिधि अरविंद पांडे उपस्थित थे . सामाजिक कार्यकर्ता आनंद शर्मा, रीना आदि ने भी संबोधित किया।

Advertisements