Spread the love

सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कल 93 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह…

सरायकेला : संजय मिश्रा । सरस्वती पूजा के अवसर पर बालक संघ मानिक बाजार एवं मधुसूदन पॉलीक्लिनिक सरायकेला के संयुक्त तत्वावधान मानिक बाजार गांव में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह सहित विशिष्ट अतिथि पश्चिमी सिंहभूम तांतनगर की चिकित्सा पदाधिकारी श्रीमती मीनू कुमारी, अधिवक्ता जलेश कवि, सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, बालक संघ के संस्थापक सदस्य मुचीराम महतो, सानो महतो, गौर महतो, वीर चंद कारवा, कमेटी अध्यक्ष प्रदीप महतो, विमल महतो, जयप्रकाश महतो, प्रभात महतो, जगदीश महतो, राजा कारवा, गोविंद महतो, प्रकाश महतो, संजय महतो, अक्टूबर कालिंदी, सुखदेव कालिंदी एवं प्रेम कारवा मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अशोक लेयांगी द्वारा किया गया। मौके पर सुरक्षित तरीके से आयोजित शिविर में कल 93 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। जिसे सरायकेला ब्लड बैंक एवं जमशेदपुर के एमजीएम ब्लड बैंक को भेजा गया। मौके पर मौजूद रहे सरायकेला ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अरधेन्दू कुमार सिंह एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी द्वारा उपस्थित लोगों को रक्तदान के महत्व और रक्तदान से होने वाले शारीरिक फायदे के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें रक्तदान महादान और जीवनदान के लिए प्रेरित किया गया।

Advertisements

You missed