झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की हुई बैठक, कई अहम विषय पर हुई चर्चा…
सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी की एक बैठक कौशिक गांगुली की अध्यक्षता में गार्डन इन सरायकेला में संपन्न हुई। जिसमें जिला कार्यकारिणी के सदस्य, प्रखंड के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला सचिव मंगल सिंह द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष कौशिक गांगुली ने कहा कि झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ जिला कमेटी जिस गति से मुस्तादी के साथ शिक्षक हित में कार्य को अंजाम दे रहे हैं इससे स्पष्ट होता है की प्रखंड के सभी सदस्य अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।
और अब तक जितने भी कार्यक्रम किए गए उसमें सबका सहयोग रहा है इसके लिए जिला कमेटी सभी का आभार जताती है। बैठक में अब तक हुए कार्यक्रम का लेखा-जोखा जिला कोषाध्यक्ष विराजमय मंडल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला सचिव मंगल सिंह बेसरा ने वर्तमान परिपेक्ष्य में संघ की चुनौतियां एवं उससे निपटने के लिए रणनीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। और जिम्मेदारियां को देखते हुए जिला कमेटी को विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत श्रवण कुमार महतो को जिला संयुक्त सचिव, रामचरण गोराई एवं अनूप कुमार मंडल को जिला उपाध्यक्ष, जिला आईटी सेल प्रभारी के रूप में आलोक कुमार, जिला प्रवक्ता के रूप में सुदीप कुमार मुखर्जी, जिला सलाहकार के रूप में दयामय माझी, हबीबुर रहमान कृष्णा सिंह मुंडा, बुधराम लोहार और घनश्याम महतो को शामिल किया गया।
प्रखंड कमेटी का मजबूतीकरण के तहत आवश्यक फेरबदल करते हुए कई नये चेहरों को शामिल किया गया। सभी नए सदस्यों का जिला अध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला कोषाध्यक्ष विराजमय मंडल एवं पंचु मार्डी के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। आने वाले समय में चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षक हित में मिलकर काम करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया। और संघ को मजबूत करने के लिए नए उत्साह एवं उमंग के साथ एक टीम के रूप में काम करने का निर्णय लिया गया।
सभी ने एक स्वर से झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के साथ कम से कदम मिलाकर काम करने का संकल्प लिया और जो भी शिक्षक अब तक संघ से नहीं जुड़े हैं उनको संघ में जोड़ने का प्रयास करने का भी पहल करने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष पंचु मार्डी, ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष सुचान्द प्रसाद महतो, सचिव जयनंदन सिंह मुंडा, विपिन बिहारी महतो, पार्थो राउत, प्रदीप माझी आदि उपस्थित रहे।