Spread the love

जनता के समस्याओं का समाधान जल्द हो नहीं तो होगा उग्र आंदोलन : प्रकाश लकड़ा…

राॅंची:अर्जुन कुमार

Advertisements
Advertisements

अनगड़ा । शनिवार को आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रखंड मुख्यालय का घेराव समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा का नेतृत्व में किया गया । श्री लकड़ा ने बताया वर्तमान समय में क्षेत्र के जनता अंचल व प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से कराह रहें है जाती आवासीय बनाने में विलंब पंजी 2 में ऑनलाइन प्लॉट चढ़ाने में परेशानी राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने में दिक्कत अबुवा आवास में ग्राम प्रधान के साथ ग्राम सभा को मान्यता नहीं देना कर्मचारियों को पंचायत भवन में बैठना सुनिश्चित करना मनरेगा कार्य में सही समय में भुगतान कराना ,जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र में स्थानीय प्रतिनिधियों के अलावा गवाहों को खोजना सही नहीं है।

सिकिदिरी विस्थापितों को मुआवजा एवं स्थायी को नौकरी मिलना गेतलसूद डेम विस्थापितों को मुआवजा ,अनगड़ा क्षेत्र में जितने भी उद्योग लगा है उसमें 75% स्थानियों को नौकरी मिलना झारखंड आन्दोलनकारीयो को पहचान करके सम्मानजनक पेंशन देना समेत कई जनसमस्या शामिल है जिससे सरकार द्वारा संज्ञान में लेकर त्वरित कार्य को गति दिया जाय नहीं तो आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा ।

क्षेत्र के कई पंचायत से सैंकड़ो महिला व पुरूष अपना समस्या लेकर पहुंचे व अनगड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल सोय को अपना समस्याओं से अवगत कराया । प्रखंड विकास पदाधिकारी  सोय ने बताया कि वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन व अति जरूरतमंद लोगों की प्रखंड से जुड़े समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा ।

मौके पर नन्हें कच्छप, प्रदीप तिर्की, पिंकू मुण्डा, राजेंद्र माहतो, संतोष मुण्डा,छवीनाथ बेदिया, दुर्गा मुण्डा, अनिल मुण्डा संतोष राम विष्णु राम पिंग मुंडा अविनाश पटेल अजय मुंडा तुलसी मुंडा लाला मुंडा बिरजू मुंडा अनिल मुंडा सुनील मुंडा एवं सैंकड़ों महिला पुरूष मौजूद रहें ।

Advertisements