Spread the love

संयुक्त अभियान चलाकर कच्चे रास्ते से तकरीबन 35 सीरियल आईईडी केन बम किया बरामद

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा)  नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सरायकेला खरसावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कुचाई थाना के दलभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रुगुडीह से डोडारदा जाने वाले कच्चे रास्ते से करीब 35 आईईडी केन सीरीज बम बरामद किया है।

Advertisements
Advertisements

जिसमें प्रत्येक केन बम चार से पांच किग्रा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को जान-माल की क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा आईईडी बम प्लांट कर रखा गया था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली की उक्त कच्चे मार्ग पर सुरक्षा बलों को जानमाल की क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा आईईडी बम प्लांट किया गया है। जिस पर आगे की कार्रवाई और सूचना की सच्चाई के लिए सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट भूपाल सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ ए/157, एफ/157 कंपनी, बीडीडीएस टीम 157 बटालियन सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल सैट-121 के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों द्वारा सतर्कता पूर्वक अभियान के संचालन के क्रम में रुगुडीह से डोडारदा जाने वाले कच्चे रास्ते से करीब 35 केन सीरीज बम बरामद किए गए। लगभग 4 से 5 किलोग्राम के प्रत्येक बरामद केन बम को अभियान के दौरान बम निरोधक दस्ता द्वारा सावधानीपूर्वक नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि समय रहते हुए उक्त केन बमों को बरामद कर नष्ट कर दिया गया। अन्यथा पुलिस पार्टी एवं ग्रामीणों को भारी नुकसान हो सकता था। परंतु पुलिस के द्वारा सतर्कतामुलक कार्रवाई करते हुए समय रहते नक्सलियों की योजना को नाकाम कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान में भाग लेने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा सीआरपीएफ कंपनी एवं सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम और सैट एवं पुलिस बल के जवान की अभियान में कड़ी लगन, मेहनत, कर्तव्य निष्ठा एवं निर्भरता के साथ सराहनीय ड्यूटी की गई है। जिसे देखते हुए इनके मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए उचित पुरस्कार के लिए अनुशंसा किया गया है। अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा मनीष कुमार, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार, दलभंगा ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सत्यवीर सिंह, सैट-121 ( एसएपी-01) एवं जिला पुलिस बल के जवान, दरभंगा कैंप के सहायक अवर निरीक्षक गुरवा मुंडा, रीडिंग कैंप के सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र उराँव एवं सीआरपीएफ बटालियन ए/157, एफ/157 कंपनी के जवान शामिल रहे।

Advertisements

You missed