सरायकेला खरसावां जिले के 21 परीक्षा केंद्र में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्वक दो पाली में संपन्न हुई . . .
सरायकेला : SANJAY
प्रथम पाली में 8832 अभ्यर्थियों में 4603 परीक्षा में शामिल हुए जब कि 4229 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 8832 परी अभ्यर्थियों में से 4593 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे जब कि 4239 अनुपस्थित रहे। जानकारी हो कि झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिला अंतर्गत एस ई रेलवे इंटर कॉलेज सीनी, एन आर गवर्नमेंट प्लस तू उच्च विद्यालय सरायकेला, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला, काशी साहू कॉलेज सरायकेला,डी ए भी पब्लिक स्कूल आदित्यपुर, संत फ्रांसिस डिटेल्स स्कूल सरायकेला, सेंट्रल पब्लिक स्कूल मेन रोड आदित्यपुर, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन दिंदली, गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर, वाणी विद्या मंदिर हाई स्कूल छोटा गम्हरिया, श्रीनाथ पब्लिक स्कूल दिंदली, अप ग्रेड हाई स्कूल न्यू कॉलोनी आदित्यपुर, रेंटेक आईटीआई आदित्यपुर, जेवियर स्कूल गम्हरिया, अल कबीर पॉलिटेक्निक कपाली, सेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा, वर्षिनी प्लस टू हाई स्कूल सीनी, केबीपीएसडी एसएस गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला, अपग्रेड प्लस 2 हाई स्कूल कोलाबीरा, उत्क्रमित हाई स्कूल दुगनी एवं रानी पद्मावती गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सरायकेला समेत कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किए गए थे। सभी परीक्षा कच्छ में सुरक्षा के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पाली में 8832 अभ्यर्थियों में 4603 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 4229 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 8832 में से 4593 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 4239 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया परीक्षा शांत पूर्ण हुई कहीं किसी तरह की कोई सदाचार की सूचना नहीं है।
दूसरी जामताड़ा और चतरा जिला में जेपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लिक होने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि झारखंड के युवाओं की बदकिस्मती उनका साथ नहीं छोड़ रही है। आज जेपीएससी परीक्षा के फिर से पेपर लीक की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस मामले की त्वरित जांच कराएं और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करें।