Spread the love

चाकुलिया: रंगों का त्योहार होली को लेकर रंग और पिचकारी से सजी दुकानें

Advertisements
Advertisements

रंगों का त्योहार होली को लेकर चाकुलिया बाजार सज चुका है. इस दौरान नया बाजार और पुराना बाजार समेत अन्य स्थानों पर होली को लेकर दुकानें लगायी गई है. जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को बाजार में शहर के  विभिन्न क्षेत्रों से अलावे ग्रामीण क्षेत्र से लोग बाजार में होली की खरीदारी के लिए पहुंचे थे. होली को लेकर लगाये गये दुकानों में बिक्री के लिए रंग, अबीर, गुलाल, तरह-तरह के पिचकारियों के अलावे मुखौटों की भी बिक्री हो रही है. खासकर बच्चों के लिए नए तरीके के पिचकारियां भी बाजार में उपलब्ध है. चाकुलिया में होली को लेकर सजे दुकानों में दस रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक के पिचकारी बेचे जा रहे हैं. वहीं कार्टून कैरेकेक्टर वाले मुखौटे बच्चों को खूब लुभा रहे हैं. इस बार बाजार में खासकर हर्बल रंग व गुलाल भी बेचे जा रहे हैं.

Advertisements