Spread the love

बहरागोड़ा: केसरदा गांव में हुआ शीतला पूजा, हजारों के संख्या में भक्त हुए शामिल

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के केसरदा पंचायत अंतर्गत केसरदा गांव में मंगलवार को एक दिवसीय शीतला महोत्सव हुआ.  यह महोत्सव लगभग 50 साल से चलते आ रहा है. इस दौरान सुबह 8 बजे से माँ शीतला पूजा प्रारंभ हुआ और शाम को आरती होगी. मां शीतला की पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए. यह पूजा पंडित बबलू पंडा ने की. कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कमिटि के सभी सदस्य जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इस मौके पर गौरांग पत्र, अजीत, बादल गिरी, गौरी घस, प्रदीप गिरी, दूगनंदा गिरी आदि उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed