Spread the love

बासुकीनाथ के प्रसिद्ध पत्रकार धनंजय सिंह के ऊपर हुआ हमला…

दुमका:मौसम गुप्ता

इस हमले के संबंध में धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि 3 तारीख के दिन बासुकीनाथ हनुमान नगर के मोनू राव का शव जरमुंडी पुलिस ने रामपुर गांव स्थित महुआ पेड़ के समीप से बरामद किया था। जिसका आवेदन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था और यही आवेदन जरमुंडी थाना को भी दिया गया था। जिसकी खबर कई पेपर और कई न्यूज़ चैनल पर चलाया गया लेकिन आज सुबह लगभग 8:00 बजे मैं सोया था किसी ने बाहर से फाटक खटखटाया तो मैं फाटक खोल कर बाहर निकले कि अचानक रामपुर गांव से दर्जनों महिला मेरे दरवाजे पर खड़ी थी।

इसमें से दो महिला मुझ पर हमला कर दी मेरे गंजी फाड़ दिए गए और बोला खबर क्यों चलाया अब ग्रुप के सारे सदस्य जो हमारे नगर पंचायत क्षेत्र से आते हैं और मेरा फर्ज बनता है की सभी को जानकारी दें कल दिन यह ना कोई कहे की धनंजय जी आपने जानकारी नहीं दिया। अब आप ही बताएं किसी का जवान बेटा का मौत हुआ है उसका शव प्राप्त हुआ है। आवेदन पिड़ीत परिवार देता है उस खबर को पत्रकार चलाता है। जो आवेदन है उसी के आधार पर तो मेरे साथ ऐसा क्यों दुर्व्यवहार किया गया।

मैं सभी मेंबर से चाहता हूं इसका संज्ञान ले और मार्ग प्रशस्त करें आखिर इतना मन कैसे किसी का बढ़ सकता है रामपुर से आकर बासुकीनाथ में घर पर पत्रकार पर हमला कर देना तो फिर मैं पत्रकारिता कैसे करूंगा, जब अपने गांव में ही मैं स्वतंत्र नहीं हूं सेफ नहीं हूं तो अन्य जगह मैं कैसे विश्वास करूं कि मैं पत्रकारिता कर पाऊंगा।

मेरे गांव में आकर दारू बेचकर बच्चों को बर्बाद करने वाला रामपुर यही से पैसा कमाता है और गर्मी दिखाने के लिए गांव में आकर पत्रकार पर हमला कर देता है। ऐसी स्थिति में मैं क्या करूं क्या मैं गलत किया खबर चलाकर अपनी अपनी राय अवश्य दें मैं काफी चिंतित हूं। जब दिन में हम पर हमला कर सकता है तो आप समझ सकते हैं मैं सड़क किनारे रहता हूं रात में अगर मेरी हत्या हो जाए तो मुझे कौन बचाएगा।

Advertisements

You missed