कोयला हाइवा वाहन के टक्कर से बचने के लिए स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर को मारी ठोकर…
काठीकुंड:झंटु पाल
काठीकुंड:दुमका – पाकुड़ मुख्य पथ में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में चलने वाली बीजीआर कॉल कंपनी की कोयला हाईवा आए दिन सड़क दुघर्टना की संभावनाओं को कम करने की बजाय इसे और भी प्रबल करती जा रही है,यह एक दुखद समस्या बनी है।कहीं न कहीं कोयला हाईवा गाड़ियों के परिचालन नियमों का उल्लंघन और संबंधित वरीय अधिकारियों की लापरवाही या मिलीभगत से लगभग प्रतिदिन दुमका – पाकुड़ मुख्य पथ पर सड़क दुघटनाएं हो रही है, रोजाना लोग अपनो को खो रहे है, कई घरों के मुख्य जिम्मेदार लोग सड़क दुर्घटना में अपना अंग खो कर परिवार को बिखरते देख रहे हैं।आखिर इन सब का जिम्मेवार कौन,यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पथ पर कोल गाड़ियों की तेज रफ्तार , संतुलन बिगड़ने, एक से अधिक ट्रिप मारने की लालच,अन्य गाड़ियों को ओवर्टेक करने जैसी विभिन्न कारण सड़क दुर्घटना का वजह बन रही है।आज ऐसे ही,एक हाइवा के द्वारा अन्य हाइवा को ओवरटेक करने के करण एक बड़ी दुघर्टना होने से टला।
काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित चंद्रपुरा मोड़ के समीप मुख्य पथ पर एक स्कॉर्पियो वाहन ने अपने उपरीत दिशा से आती हाइवा के टक्कर से बचने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर के पीछे ठोकर मर दी, ठोकर जबरदस्त थी, परंतु गनीमत रही कि, दुघर्टना में कोई भी घायल नहीं हुई।ठोकर से स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ।
बता दें,की स्कॉर्पियो में लगभग 10 लोग मौजुद थे,जो आसनसोल से पाकुड़ शादी घर जा रहें थे ,इसी क्रम में यह घटाना घटी। स्कॉर्पियो चालक सागर बाऊरी ने बताया,की मेरे उपरित दिशा से एक हाइवा अन्य हाइवा को ओवरटेक करते हुऐ आ रहा था,मेरे हॉर्न मारने और डिपर दिखाने के बाबजूद हाइवा ने रास्ता नहीं छोड़ा और इससे बचने के लिए मैने अचानक ब्रेक मारी मेरी संतुलन बिगड़ा और खड़ी ट्रैक्टर को ठोकर मार दी। मौके पर दुर्घटना स्थल पहुंची काठीकुंड पुलिस प्रशासन।