Spread the love

फायर सेफ्टी को लेकर सदर अस्पताल एवं सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ मॉक ड्रिल; आग से सुरक्षा को लेकर दिए गए टिप्स…

सरायकेला: संजय मिश्रा । फायर स्टेशन सरायकेला द्वारा मनाए जा रहे फायर सेफ्टी वीक के तहत बृहस्पतिवार को सदर अस्पताल सरायकेला एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में अग्नि से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशमन पदाधिकारी सरायकेला ऋषि कुमार तिवारी द्वारा इस अवसर पर सदर अस्पताल में चिकित्सकों एवं कर्मियों को तथा सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को बिजली के सुरक्षित उपयोग, शॉर्ट सर्किट से लगने वाले आग सुरक्षा और ज्वलनशील पदार्थों से लगे आग से सुरक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अपने निवास क्षेत्र और प्रतिष्ठान एवं संस्थान को अग्नि से सुरक्षित रहने वाला परिवेश बनाएं। बावजूद इसके अकस्मात आग लगने की स्थिति में सर्वप्रथम संयम बनाए रखें। और अग्नि से सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर अग्निशमन विभाग को इसकी त्वरित सूचना दें। साथ ही प्रधान अग्नि चालक प्रभात प्रसाद एवं अग्नि चालक लाल मोहन बेदिया की उपस्थिति में अग्निशामक यंत्र के संचालन का तरीका और आग लगने पर अपनाए जाने वाले सुरक्षा के उपाय का मॉक ड्रिल कर जानकारी दी गई।

मौके पर सदर अस्पताल के कर्मियों और विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को अग्नि से सुरक्षा के प्रति टीम द्वारा जागरूक किया गया।

Advertisements

You missed