Spread the love

सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा)। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आधारभूत संरचना के विकास को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कारणों से अपूर्ण पड़े भवनों को आम जनों की सेवा में प्रारंभ करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों की जानकारी दी।

Advertisements
Advertisements

 

बताया गया कि जिले में ऐसे 16 भवन है, जो किसी न किसी कारण से अब तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं। और लोगों के चिकित्सीय सहयोग के लिए उपयोग में नहीं आ रहे हैं। जिस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी भवनों का भवन निर्माण पदाधिकारी निरीक्षण कर रिवाइज्ड ऐस्टीमेट तैयार करें। जिसमें भवन के साथ-साथ पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था का एस्टीमेट भी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल चांडिल प्राथमिकता में है। जिसमें चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उक्त अस्पताल का पूर्व में निरीक्षण भी किया गया है। इसके लिए सरकार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रशासन सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के प्रयास में है। उपायुक्त ने कहा कि अपूर्ण चल रहे जिले के वैसे सभी सीएचसी और बीएसपी के निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 16 सितंबर तक रिवाइज एस्टीमेट बनाकर सभी को जनहित में तैयार करने के लिए एक मापदंड के साथ जिला प्रशासन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य वासियों के लिए यह खुशखबरी है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार को पत्र के माध्यम से पत्राचार कर रही है। इसी के तहत किसी भी कारण से अब तक अपूर्ण रहे वैसे दोनों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर आम जनों के सहयोग के लिए तैयार कर लिया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सहित संबंधित विभागीय कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed