10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन . . .
सरायकेला : SANJAY
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला द्वारा आयोजित 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सीट के द्वारा सभी सफल प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का दिया गया।
प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने कहा कि वर्तमान समय में बकरी पालन के जरीए अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को बकरी पालन को और बेहतर रूप से संचालित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रशिक्षण में शामिल 34 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शैलेंद्र गोप, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, गोविंद राय, द्रोपदी महतो आदि उपस्थित रहे। मौके पर पौधरोपण कर प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।