खूंटी लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण मुण्डा का खरसावां दौरा 8 जून को…
सरायकेला डेस्क: सुदेश कुमार
खूंटी लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा का एक दिवसीय खरसावां विधानसभा का दौरा शनिवार को होगी.उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार ने बताया कि नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा खरसावां विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंड का दौरा करेंगे.जिसमें कुचाई, खरसावां,सरायकेला,गम्हारिया व खूंटपानी प्रखंड शामिल हैं.सांसद श्री मुण्डा शनिवार सुबह कुचाई के पुनीसीर पहुंचेंगे.
जहां इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा.इसके बाद दलभंगा में बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.वहीं कुचाई चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत,बड़ाबाम्बो चौक में वीर शहीद सोमाय गागराई के प्रतिमा पर माल्यार्पण,कृष्णापुर पंचायत के समीप स्थित निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.वहीं आमदा के मोटू चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा.
सांसद श्री मुण्डा के द्वारा खरसावां शहीद बेदी में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.खरसावां में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा लड्डू का भी वितरण किया जाएगा.इसके बाद सिनी बाजार होते हुए उकरी मोड़ पहुंचकर पर वीर शहीद निर्मल महतो एवं गंगा नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.वही कोलाबिरा व गम्हारिया में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा.जबकि दौरा कार्यक्रम का समापन खूंटपानी प्रखंड के पान्ड्राशाली चौक में जूलूस के साथ होगा.