Spread the love

गम्हरिया अंचल कार्यालय में जमीन खरीद बिक्री विरोध में पारंपरिक हथियार के साथ किया प्रदर्शन…

आदित्यपुर जगबंधु महतो

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा के पालुबेड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव गणराज्य, पारंपरिक ग्राम सभा पालुबेड़ा मौजा में सीएनटी एवं गैर सीएनटी जमीन खरीद बिक्री का का विरोध किया है।

पालुबेड़ा पारंपरिक ग्राम सभा एवं गांव गणराज्य के सदस्यों ने गम्हरिया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमीन खरीद बिक्री में ग्राम सभा को दरकिनार किए जाने पर ऐतराज जताया है। प्रतिनिधि मंडल ने गम्हरिया अंचलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा है जिसमें हाल के दिनों मे पालुबेड़ा मौजा में दाखिल खारिज सभी म्यूटेशन को रद्द किए जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि भू माफिया बगैर ग्राम सभा अनुमति के ही जमीनों की खरीद बिक्री कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ग्राम प्रधान धरमू माझी ने बताया कि कुछ जमीन दलाल एवं बिल्डरों ने गांव की जमीन की खरीद बिक्री शुरू की है इन्होंने तकरीबन 40 डिसमिल जमीन बेच दिया है,जमीन खरीद बिक्री जारी रहने पर आगे आंदोलन की चेतावनी दी गई है, इस दौरान पारंपरिक हथियार से लैस होकर स्थानीय ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया।

गम्हरिया : पारंपरिक ग्राम सभा पालुबेड़ा मौजा में सीएनटी एवं गैर सीएनटी जमीन खरीद बिक्री का का विरोध किया है।

वहीं अंचल अधिकारी ने बताया कि पालुबेड़ा मौजा में जमीन की खरीद बिक्री का मामला है। वहां खाता 50 और 51 में किन्हीं मंडल की खतियानी जमीन है। उनके द्वारा किसी बिल्डर को तथाकथित तौर पर बेचा जा रहा है। कुछ जमीन उनके द्वारा निबंधित भी कर ली गई है। ग्रामीणों का कहना ही है कि जमीन बीच में है और उसके चारों तरफ संथालियों की जमीन है। इसलिए बिक्री की जमीन पहले खरीदने का अधिकार उनका है। तो उन्हें कहा गया है कि पहले जाकर रजिस्ट्ररार के पास ज्ञापन दें ताकि रजिस्ट्री के संबंध में उचित निर्णय ले सकें। अंचल अधिकारी के पास उचित कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

Advertisements