चाकुलिया : आजसू पार्टी का स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को आजसू पार्टी का स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुए. उसके उपरांत सर्वप्रथम चाकुलिया नगर पंचायत के कमरीगोड़ा उत्क्रमित विद्यालय में 101 वृक्षारोपण किया गया. वहां से पार्टी के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस के शक्ल में नया बाजार धर्मशाला में पार्टी का झंडा उत्तलन किया गया तथा केंद्र कमेटी द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार एक बैठक किया गया.
बैठक में बहरागोड़ा विधानसभा के विभिन्न गांव से आए हुए झारखंड आंदोलनकारी को माला पहनकर सम्मानित किया गया. जिसमें सुलेखा रानी मुर्मू, कालिया प्रसाद हांसदा, सत्य किरण दास, कालीचरण मुर्मू, रतन मुर्मू, रविदास मांडी, समय टुडू, पंचानन मुर्मू, गुरु चरण मुर्मू, बलराम हांसदा, भीम हांसदा, विमल टुडू, बिका हेंब्रम, रेवती दास आदि शामिल थे. इस मौके पर बहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार बारिक, चुल्हा प्रमुख दीदी लिपिका महतो, रेनू महतो, सत्यभामा बाला, प्रीतिका महापात्र, देवाशीष दास, मनोज महतो, केंद्रीय पर्याबेचक अमित महतो, चंद्र मोहन नायक, राकेश नायक, नीलेश महतो, विद्युत महतो आदि उपस्थित थे.