Spread the love

पाकुड़ (सुमित भगत)  पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित मुख्तार मोमिन के क्रशर में पत्थर लोडिंग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा बरपा। रैयतों के साथ साथ ग्रामीण भी लोडिंग में मजदूरी करने पर अड़े हुए थे।

Advertisements
Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार खदान व क्रशर की जमीन गाँव के ही करीब 20 रैयतों की है। जिस कारण वाहनों में पत्थर लोडिंग कार्य भी रैयतों के लोगो द्वारा ही किया जा रहा है। वही अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इसमे हमे भी मजदूरी करने दिया जाय। ग्रामीण मुन्ना साहा, बादुल साहा, कालाचान्द साहा, सुरोधनी बेवा, संतु साहा, अनूप साहा, फिरोज अंसारी, बाबुधन मड़ैया, कंचन मोहली आदि ने बताया कि अन्य क्रशरों में पत्थर लोडिंग में रैयतों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी जोड़ा जाता है। जिससे हम गरीबो को रोजगार मिलता हे। लेकिन इस क्रशर में लोडिंग कार्य मे हमे नही जोड़ा जा रहा है। इस क्रशर निकट खदान कि पत्थरो को ले जाने के लिए गौचर जमीन में ही कच्ची सड़क बना दी गई है। वही खदान व क्रशर निकट काली मंदिर, पंचायत भवन, पोखरा भी है। जहाँ खदान में की जा रही ब्लास्टिंग से काफी असर पड़ रहा है।इस संबंध में क्रशर संचालक के भाई सद्दाम मोमिन ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्थर लोडिंग का मामला रैयत व ग्रामीणों का है। इसमे हम हस्तक्षेप नही कर सकते। वही गौचर जमीन को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार है। सरकारी नियमानुसार पत्थर खनन कार्य की जा रही है।

Advertisements

You missed